कहते हैं कि अगर मजबूत इरादे हों और कुछ भी कर गुजरने की दिल में तमन्ना हो तो उम्र कुछ मायने नहीं रखती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है लगभग 72 साल की बिलासपुर की रहने वाली को एक बुजुर्ग दादी मां ने, जिन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन पर पैराग्लाइडिंग कर उसे यादगार मनाया. वीडियो देखें.