सुबह से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भारत बंद का असर दिख रहा है. कहीं सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. कहीं पटरी पर उतरकर ट्रेन रोकी जा रही है. ये बंद CAA से लेकर जेएनयू हिंसा और सरकार की आर्थिक नीतियो के विरोध में बंद बुलाया गया है. अगर भारत बंद का व्यापक असर ऐसे ही रहा तो आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी. सबसे ज्यादा असर बंगाल के शहरों में दिख रहा है - जहां रेक रोकी जा रही है- सडकों पर हंगामा मचा है.