नागरिकता संशोधन बिल पर आज सरकार का राज्यसभा में टेस्ट है, जहां दोपहर 2 बजे बिल पेश होगा. इस बार बीजेपी ने अपना गणित सही रखा है. उम्मीद की जा रही है कि बिल पास होने में बीजेपी को कोई खास परेशानी नहीं होगी. लेकिन अंतर करीबी ही होगा. सोनिया गांधी ने कल डिनर डिप्टोमेसी से अपने खेमे को दुरुस्त रखने का संकेत दे दिया. लोकसभा में सरकार के पक्ष में वोट करने वाली शिवसेना इस बार पाला बदल ले तो कोई हैरानी नहीं. लेकिन सरकार के लिए सबसे बड़ा टेंशन सड़क तक पहुंची लड़ाई है.