कोहराम वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा हो गई है. ये वायरस 124 देशों में कोरोना फैल चुका है और अब तक 4600 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. सवा लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं भारत में अब तक कोरोना के 75 केस आ चुके हैं. कल कर्नाटक के कलबुर्गी में मौत की पहली घटना भी हो चुकी हैं. अगर राज्यों की बात करें तो दिल्ली में 6, हरियाणा में 14, केरल में 17, राजस्थान में 3, तेलंगाना में 1, उत्तर प्रदेश 11, लद्दाख में 3, तमिलनाडु में 1, जम्मू-कश्मीर में 1, पंजाब में 1, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 11 कोरोना के केस सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जब कोरोना को महामारी घोषित किया तो देश में भी धड़ाधड़ एक्शन शुरू हो गए. दिल्ली में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज और सिनेमा घर बंद कर दिए गए हैं. आईआईटी दिल्ली और डीयू के क्लासेस भी बंद कर दिए गए हैं. आईआईएम अहमदाबाद का दीक्षांत समारोह आगे बढ़ा दिया गया है. सार्वजनिक जगहों को सेनिटाइज करने के आदेश दिए गए हैं. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल सन्नाटा पसरा रहा. महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र एक दिन पहलेखत्म कर दिया गया. दिल्ली से मिलान, सियोल की फ्लाइट रद्द कर दी गई.