स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 3722 नए केस सामने आए हैं. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 78 हजार को पार कर गया है. गुरुवार को जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 78 हजार है. इसमें से 26 हजार 235 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2549 लोग जान गंवा चुके हैं. अभी देश में 49 हजार 219 एक्टिव केस हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट.