पिछले 36 घंटे में कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है. इटली से आए एक कोरोना संदिग्ध की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में निगरानी जारी है. इटली से आए 21 लोगों के ग्रुप को दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी कैंप में निगरानी के लिए रखा गया है. नोएडा के एक निजी स्कूल को सेनिटाइज करने के लिए कल तक के लिए बंद रखा गया है. इसी स्कूल में कोरोना के शिकार हुए दिल्ली के बिजनेसमैन का बेटा पढ़ता है. आगरा के छह लोगों को हाई वायरल की वजह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुलंदशहर से पांच लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं. यूपी सरकार आज कोरोना के खतरे को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक करेगी और फिर दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी. उधर, केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 26 जरूरी दवाओं के निर्यात पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया है ताकि दवा की किल्लत ना हो.