मध्यप्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. मध्यप्रदेश के सीहोर में बारिश की वजह से बाजार में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. सीवन नदी में भी उफान के कारण हालात बिगड़े हुए हैं. सीहोर में गर्भवती महिला को खटिया पर लिटाकर नदी पार कराया गया. राजगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बाद मोहनपुरा डैम के 11 गेट खोले गए जिस कारण बस स्टैंड के करीब कई दुकानें जलमग्न हो गईं. देखिए 9 बज गए.