बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान के पास जो प्लैन क्रैश हुआ था, क्या उसके पीछे ईरान का मिसाइल हमला था. कनाडा के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी इस ओर इशारा किया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खुलासा किया था कि उन्हें कई खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईरान के मिसाइल अटैक से ही यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ. हालांकि उन्होंने कहा कि यह अनजाने में हुई गलती मालूम हो रही है. गौरतलब है कि बुधवार को हुए विमान हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें कनाडा के 63 नागरिक भी मारे गए थे. उधर, ईरान ने विमान पर मिसाइल अटैक के दावे को खारिज करते हुए कनाडा से खुफिया रिपोर्ट साझा करने को कहा है. कनाडा के पीएम के बाद ऑस्ट्रेलिया की पीएम स्कॉट मॉरिसन ने भी यही दावा किया.