कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन चल रहा है. सुरक्षा बलों को जैश के आतंकियों के छिपने की खबर मिली. सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. फायरिंग की आड़ में आतंकी छिप गए, लेकिन उनकी तलाश जारी है. सुरक्षा बलों को मौके से हथियार भी बरामद हुए. जिनमें एके-47 राइफल्स और ग्रेनेड भी शामिल है. कल ही शोपियां में 5 आतंकियों का सफाया हुआ था. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह पठानपोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया था. कई राउंड की फायरिंग के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए. देखिए ये रिपोर्ट.