लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत 3 लोगों की निर्मम हत्या का दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है. 16 अप्रैल को घटी इस वारदात में पुलिस ने अब तक 101 लोगों को हिरासत में लिया है. उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. भीड़ के हत्थे चढ़े साधु मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व स्थित हनुमान मंदिर के हैं. दरअसल ये साधु मुंबई से सूरत अपने गुरु के अंतिम संस्कार में जा रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते पुलिस ने इन्हें हाईवे पर जाने से रोक दिया. फिर कार सवार साधु ग्रामीण इलाके की तरफ मुड़ गए, जहां मॉब लिंचिंग के शिकार हो गए. देखिए पूरी रिपोर्ट.