सुशांत मौत मिस्ट्री केस में लगातार नई तस्वीरें, नए चैट, नई डायरी, नए वीडियो सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में कल भी एक वीडियो सामने आया है. आजतक के हाथ लगा ये वीडियो पिछले साल का है जिसमें सुशांत तो नहीं हैं पर उनकी बहन प्रियंका, बहनोई सिद्धार्थ और सुशांत के पूर्व कर्मचारी रजत मेवाती नजर आ रहे हैं. वीडियो में क्या है ये जानने के लिए देखें मॉर्निंग प्राइम टाइम शो.