दिल्ली से सटे नोएडा में पांच बदमाशों ने एक युवक को बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. युवक के साथ हुई मारपीट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वारदात के वीडियो में साफ दिख रहा है कि लाठी-डंडों से लैस पांच बदमाश एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं. पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया. अब पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.