उम्र महज 12 साल और उड़ा डाले साढ़े छह लाख रुपए, वो भी भीड़ भाड़ भरे बैंक से. मामला बिहार के दरभंगा की है जहां के पंजाब नेशनल बैंक से ये चोरी हुई है. जो साढ़े छह लाख रुपए चोरी हुए हैं वो हायाघाट के बीजेपी विधायक अमरनाथ गामी के हैं.