पहले महीनों तक मासूमों पर जुल्म की इंतेहा हुई. अब जब इंसाफ मिलने का वक्त आया तो बच्चे लापता है. मामला दिल्ली के प्रसाद नगर यौन शोषण से जुड़ा है. इस केस के तीन पीड़ित बच्चो में से एक शुक्रवार से लापता हैं.