देश की हिफाजत के लिए सरहद पर डटे रहने वाले जवान किन हालात में ड्यूटी निभाते हैं. ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक जवान सरहद पर मुश्किल हालात के अनुभव बता रहा है.
वीडियो में जवान अपना नाम नहीं बताता, ना ही ये बताता है कि उसकी तैनाती किस पोस्ट या सेक्टर में है. लेकिन वीडियो के जरिये इस जवान ने सेना के आला अधिकारियों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.
वीडियो में जवान जो आरोप लगा रहा है, वो बेहद संगीन हैं. अगर आरोप सही हैं तो आखिर वो कौन लोग हैं, जो देश के जवानों के हिस्से का राशन हड़प रहे हैं.