जरा सी चूक कभी कभी बहुत भारी पड़ जाती है. गुजरात के सूरत में एक शख्स टेक्सटाइल मिल में कपड़े बुनाई की मशीन पर काम कर रहा था. तभी अचानक उससे जरा सी चूक हो गई और वह कपड़े बुनाई की मशीन में जा फंसा. उसके चिल्लाने पर मौके पर मौजूद उसके सहकर्मियों ने उसे जल्दी से बचाया. वीडियो देखें.