एक तरफ नए लोगों से पचासों हजार का जुर्माना वसूला जा रहा है दूसरी तरफ सड़कों का क्या हाल देखिए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर एक कुआं प्रकट हो गया. सुनने में आपको अजीब लगेगा लेकिन हकीकत करीब करीब ऐसी ही है. कल दोपहर के वक्त मिडलैंड अस्पताल के पास भरे पूरे ट्रैफिक के बीच सड़क अचानक धंस गई और बीचोंबीच इतना गहरा गड्ढा बन गया मानो सड़क पर कोई कुआं खोद दिया गया हो. गनीमत रही कि इस गड्ढे में कोई गिरा नहीं और वक्त रहते इसे भरने का काम शुरु कर दिया गया. गड्ढ़ा इतना गहरा था कि जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी.
A part of the road caved in amidst traffic movement in Mahanagar area of Lucknow. Witnesses say there were vehicles on the road at that time, but fortunately, no injuries were reported. The road was caved deep enough too looked like a well. Listen in to know more. a road caves in amid traffic movement in Lucknow watch video