जब तमाम जगहों पर क्लास ऑनलाइन चल रही हैं, तब यमुना खादर का ये अनूठा स्कूल चल रहा है. यहां ऐसे बच्चों के लिए स्कूल चलाया जा रहा है, जिनके पास न इंटरनेट है, न बिजली और ना ही कोई स्मार्टफोन. 25 साल के टीचर और नौवीं-दसवीं के 30 छात्रों को पढ़ा रहे हैं. देखिए कुमार कुणाल की खास रिपोर्ट दिल्ली में फ्लाईओवर वाला स्कूल.