देश की राजधानी दिल्ली में सिंथेटिक दूध पहुंचाने की एक साजिश नाकाम हुई है. आगरा में एक डेयरी में सिंथेटिक दूध से भरा एक टैंकर जब्त किया गया है. सोचिए अगर सिंथेटिक दूध की हजारों लीटर की ये खेप बाजार में खपा दी जाती तो सेहत का क्या हाल होता?