क्या बीती रात हुई मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को हिलाने की कोशिश हुई? गुरुग्राम में कल रात हुए जबर्दस्त ड्रामे के बाद ये सवाल खड़ा हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि मध्य प्रदेश के करीब 10 विधायकों को बीजेपी के लोग गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल में बंधक बंधक बनाकर रखे थे. इसकी खबर लगते ही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, एमपी के मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह रेस्क्यू ऑपरेशन करने पहुंच गए. आधी रात को गुरुग्राम के होटल में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जबर्दस्त खींचतान मची. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक छह विधायकों को पार्टी अपने पाले में लाने में कामयाब रही. आरोप है कि बीजेपी ने बाकी तीन विधायकों को कर्नाटक भेज दिया है जबकि एक निर्दलीय विधायक के बारे में कांग्रेस का दावा है कि वो पार्टी के साथ ही हैं लेकिन अभी वो संपर्क में नहीं हैं.