देश में कोरोना के मामलों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना के कुल मामलों की तादाद 12 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के पार है. इसके साथ ही देश में कोरोना से अब तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1400 से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. दिल्ली के लिए राहत की खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में यहां पर कोरोना के सिर्फ 17 केस सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 32 लोगों की मौत दिल्ली में कोरोना से हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के कुल 1578 केस हैं. देखिए आज सुबह.