दिल्ली के दंगल में आज प्रचार के जोर का शोर शाम 6 बजे थम जाएगा लेकिन उससे पहले ही कई नेताओं की बेकाबू जबान पर आयोग ने ताला जड़ दिया. परवेश वर्मा पर आयोग ने 24 घंटे का बैन लगा तो सीएम अरविंद केजरीवाल को जबान संभालने की हिदायत दी. केजरीवाल को चेताया है तो शाहीन बाग वाले मामले में बयान देने वाले डीसीपी राजेश देव को फिलहाल चुनावी ड्यूटी से हटा दिया गया है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेकाबु जुबानों की लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया है. राहुल ने पीएम के खिलाफ उन शब्दों का इस्तेमाल किया जो किसी लिहाज से मर्यादा के माकूल नहीं है.
Launching a scathing attack on Prime Minister Narendra Modi, Congress leader Rahul Gandhi said the youth will hit Prime Minister Narendra Modi with sticks if he is unable to address the issue of unemployment in the country. Addressing a rally in Delhi on Wednesday, Congress Rahul Gandhi warned PM Modi and said, The PM is right now delivering speeches, but six months later, he will not be able to even leave his home.