दिल्ली में कानून के दो रखवाले आपस में इस कदर भिड़ चुके हैं कि जंग लहूलूहान हालत में सड़क पर लड़ी जा रही है. दिल्ली की दो कोर्ट में पुलिस वालों और वकीलों के बीच भिड़ंत का असर आज ये रहा कि दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर खाकी वालों का प्रदर्शन शुरू हो चुका है. जवान हाथों में काली पट्टी बांधे पहुंच रहे है और पिटाई को लेकर विरोध जता रहे हैं. दिल्ली पुलिस के जवान पुलिस कमिश्नर से मिलने पर अडे़ हैं ताकि अपनी बात कह सके. एक दिन पहले साकेत कोर्ट के बाहर वकीलों ने पुलिस के जवान को धुन दिया था. कई और अदालतों में पुलिस और वकीलों में तनातनी देखी गई. मसला शुरू हुआ था तीस हजारी कोर्ट से जहां पार्किगं को लेकर पुलिस की सख्ती के बाद वकील बेकाबू हो गए थे. गोली चली- गाड़ियां जली.