जम्मू कश्मीर में आज की सुबह गम, दर्द, मातम का सूरज लेकर आई. कुलगाम में आतंकियों ने पांच बाहरी मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया. ये कत्लेआम कश्मीर में उस वक्त हुई जब यूरोपियन यूनियन की टीम हालात का जायजा लेने के लिए दौरे पर है. मारे गए सभी मजदूर बंगाल के थे और कश्मीर में काम करके दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर रहे थे. दरअसल आतंकी उन लोगों को निशाने पर ले रहे हैं जो बाहर के हैं. एक दिन पहले ही फौज नेअनंतनाग में एक आतंकी को ढेर कर दिया था. जिसे बाहरी लोगों की हत्या में शामिल बताया गया. सवाल ये उठता है कि क्या घाटी के ये हालात विदेशी टीम देखेगी- समझेगी.