जेएनयू में फीस को लेकर छात्रों का आंदोलन जैसे खामोश होता नहीं दिख रहा है. कल पुलिस से भिडंत- हंगामा और बवाल के बाद आज कैंपस इस कदर खामोश है कि सारे कामकाज ठप पड़े हैं. छात्रों का सरकार का प्रस्ताव मंजूर नहीं है और आज फिर बैठक के बाद छात्र शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.