महाराष्ट्र में आज सरकार को लेकर जैसे आर-पार का दिन है, शिवसेना-बीजेपी के संबंध इस कदर जहरीली बयानबाजी में उलझ चुके हैं कि जैसे दोस्ती अब दुश्मनी में बदल गई है. थोड़ी देर पहले प्रेस कांफ्रेस में संजय राउत फिर शिवसेना के सीएम पर ही अड़े रहे और कहा कि जिसके पास बहुमत होगा वो सरकार बनाएगा. उधर बीजेपी आज राज्यपाल से मिलने वाले हैं तो उद्दव ठाकरे सभी शिवसेना विधायकों के साथ मुलाकात करेंगे. देखें आज सुबह का ये एपिसोड.