पश्चिम बंगाल में वर्चस्व के लिए TMC और बीजेपी में खूनी जंग जारी है. उत्तरी दमदम इलाके में टीएमसी के एक नेता बिधान बिस्वास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगा है. इस हमले में बीजेपी के 5 कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. अब बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी नेता बिधान बिस्वास की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. वहां जयश्री राम के नारे लग रहे हैं. ममता बैनर्जी खुद हाथ में पेट लेकर बीजेपी का निशान मिटाकर टीएमसी का चिन्ह रंग रही हैं.
The bloody fight between the TMC and the BJP is not going to end anytime soon. TMC leader Bidhan Biswas is accused of beating BJP leaders. The five BJP workers have been injured in the attack. Now, the BJP workers are demanding arrest of TMC leader Bidhan Biswas. Watch video.