पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के केस में साढ़े छह हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है. देश में कोरोना केस की संख्या 1 लाख 45 हजार के पार कर हो गई है. पिछले चौबीस घंटे में 146 मरीजों की मौत हुई है. मरने वालों की अबतक की कुल संख्या भी 41 सौ के पार है. अच्छी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटे में 2770 मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में अब तक अब तक 60 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, गाजियाबाद-दिल्ली की सीमा फिर से सील कर दी गई है. हालांकि डीएम ने एक दिन पहले ही सीमा सील का हुक्म जारी कर दिया था. रात 9 बजे तक सरकारी कर्मचारियों को परमिशन थी लेकिन अब पूरी तरह से उसे भी रोक दिया गया है. देखिए वीडियो.