लखनऊ के कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने दोनों शूटरों को धर दबोचा है भले ही पांच दिन बाद लेकिन उससे ज्यादा चौकाने वाला खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक कमलेश पर चाकू से 15 बार वार किए गए. गला रेता गया और गोली मारी गई. कई घाव दस इंच से भी ज्यादा गहरे थे. पुलिस के मुताबिक मास्टरमाइंड ने इन्हें 70 हजार रुपए दिए थे और सरेंडर का प्लान था लेकिन इससे पहले ही ये पकडे़ गए.
The police have arrested two shooters in the Kamlesh Tiwari Murder case. The post-mortem report, of the deceased, has revealed some shocking details of the murder. According to the report, Kamlesh Tiwari was attacked 15 times, with a knife, his throat was slit. Some of the wounds were deeper than 10 inches. Watch video.