देश में लोकसभा चुनाव की बिसात अभी से बिछने लगी है. ऐसे में 'आज तक' ने देश के सियासी मिजाज को समझने के लिए एक बड़ा सर्वे किया. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों के लोगों से उनकी राय जानी गई. 30 दिसंबर 2017 से नौ जनवरी 2018 के बीच किए गए सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो किसका पलड़ा भारी रहेगा, इस बारे में राय जानी गई. देश के 53% लोगों का कहना है कि नरेंद्र मोदी बेहतर प्रधानमंत्री साबित हुए हैं. इसके अलावा 22 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी देश के बेहतर प्रधानमंत्री हो सकते हैं.