कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के यूनाइटेड किंगडम मे कथित बंगला होने की खबरें आ रही है. आज तक ने लंदन के ब्रायनस्टन स्कवॉयर में इस बंगले में जाने की कोशिश की. लेकिन संवाददाता से किसी भी तरह की बात नहीं की गई. लेकिन आज तक ने अपनी जांच-पड़ताल से पता लगाया है कि यह पूरा एरिया बहुत पॉश है, और यहां एक फ्लैट की कीमत करीब 10 मिलियन पाउंड के करीब होगी.