देश का सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल 'आज तक' एक बार फिर दर्शकों के भरोसे पर खरा उतरा है. साल 2016 के enba यानी Exchange4media News Broadcasting Awards में आपके पंसदीदा चैनल 'आज तक' ने धूम मचा दी. 'आज तक' को एक बार फिर बेस्ट न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला है. साथ ही अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे को बेस्ट इंग्लिश चैनल के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
खास कार्यक्रम 'खबरदार' के लिए न्यूज एंकर श्वेता सिंह को बेस्ट एंकर का अवॉर्ड मिला है. साथ ही गौरव सावंत को बेस्ट स्पॉट न्यूज रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया. न्यूज टीवी एडिटर इन चीफ (अंग्रेजी) का अवॉर्ड राहुल कंवल के नाम रहा.