मोदी सरकार के तीन साल होने पर आजतक एडिटर्स राउंडटेबल के पावर टू द पावरलेस सेशन में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल का हर मंत्री काम में लगा है. हमारा काम फाइलों में नहीं, बल्कि जनता के सामने है. उन्होंने कहा कि जिस दिन एनडीए की सरकार बनी, उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया था और बताया था कि कैसे काम करना है.