39 भारतीयों की तलाश में आज तक की टीम बम और बारूद से सुलगते बगदादी के गढ़ तक पहंची और मोसुल शहर के बाहर बनी बोदूश जेल तक गई. जिसके बारे में ये कहा जा रहा था कि वहां 39 भारतीयों को कैद में रखा गया है. देखिए इराक में लापता 39 भारतीयों पर आज तक की पड़ताल.