कुछ दिनों पहले दिल्ली के LNJP अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोगों ने जो मरीज थे, ये शिकायत की थी कि शवों के बीच कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उसे लेकर अस्पताल पर भी सवाल उठे थे और सुप्रीम कोर्ट ने भी उसका संज्ञान लिया था. हालांकि अस्पताल का कहना था कि उस वीडियो की जांच जारी है. आजतक LNJP अस्पताल के कोरोना वार्ड का रिएलिटी चेक करने पहुंचा उसी वॉर्ड में, जहां का वह वीडियो था. ये देखने के लिए कि अभी उस वॉर्ड के हालात क्या हैं.