सोमवार को 'आज तक' के 'ऑपरेशन हुर्रियत' का बड़ा असर हुआ है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादियों को फंडिंग करने के आरोप में सात हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया है. इन नेताओं की गिरफ्तारी के बाद विधायक रविंद्र राना ने स्टिंग ऑपरेशन को दिखाने के लिए 'आज तक' को धन्यवाद कहा. गिरफ्तार होने वाले हुर्रियत नेताओं में जो बड़े नाम सामने आ रहे हैं उनमें, बिट्टा कराटे, नईम खान और शहीद-उल-इस्लाम शामिल हैं. इसके अलावा गिरफ्तार होने वालों में अल्ताफ फंटूस, अयाज अकबर, पीर सैफुल्ला और राजा मेहराजुद्दीन शामिल हैं.