Russia-Ukraine War: आजतक के उन वॉर वॉरियर्स से, जो रूस और यूक्रेन युद्ध को कवर करके लौटे हैं. युद्ध को आजतक के इन जांबाज़ों ने अपनी आंखों से देखा है. बम धमाकों और मिसाइल अटैक के बीच, लवीव से कीव तक युद्ध को कवर किया है. बमबारी से लेकर यूक्रेन में जंग के बीच मिसाइल अटैक तक का सामना आजतक के इन वारियर से हुआ है. इस वीडियो में देखें जंग के बीच क्या थे मुश्किलात? वॉरजोन से लौटे आजतक के 'योद्धाओं' से जानें इस जंग से जुड़ी सभी जानकारियां.
As the Russia-Ukraine war has intensified, AajTak's Gaurav Sawant, Shweta Singh, Geeta Mohan have brought all the ground reports from Ukraine. Watch this video to know what difficulties they have faced while reporting in a war zone.