आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा का टिकट मिलने के बाद शुरू हुए विवाद पर सुशील गुप्ता ने सफाई दी है. दिल्ली आजतक से खास बातचीत में उन्होंने राज्यसभा सीट के लिये पैसे के लेनदेन से साफ इनकार किया है. 50 करोड़ में राज्यसभा सीट खरीदने के बीजेपी के आरोप पर सुशील गुप्ता का कहना है कि झूठ बोलना बीजेपी का नैतिक धर्म है. राज्यसभा के लिये चुने जाने पर उन्होंने केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया. सुशील गुप्ता ने पोस्टर और भ्रष्टाचार के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया. राज्यसभा के उम्मीदवार सुशील गुप्ता से एक्सक्लुसिव बातचीत की हमारे संवाददाता अशोक सिंघल ने.