एक जमाना था जब दिवाली के बाद दिल्ली की सड़को पर से ट्रैफिक कम हो जाया करता था क्योंकि बड़ी तादाद में पूर्वांचली छठ मनाने के लिए अपने गावों और शहरों का रुख करते थे. लेकिन साल दर साल दिल्ली में पूर्वांचलियों की बढ़ती तादाद के चलते सूर्य पूजा को समर्पित ये त्योहार दिल्ली का त्योहार बन गया. लेकिन समय के साथ आस्था का ये महापर्व अब सियासत का भी महापर्व बनता जा रहा है. देखें ये पूरी वीडियो.