आम आदमी पार्टी के एक विधायक पर छेड़खानी का आरोप लगा है. देवली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने संगम विहार थाने में महिला से छेड़खानी, अभद्र भाषा का प्रयोग और धमकी देने का मामला दर्ज किया है.
महिला ने प्रकाश जरवाल पर आरोप लगाया है कि 9 जुलाई को विधायक और उसके कुछ साथी महिला के घर आये थे. विधायक ने दरवाजा खटखटाया था महिला के दरवाजे खोलते ही विधायक ने महिला को धक्का मारा, उसके कपड़े खिंचे और उसको धमकी दी.