देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए काटे जा रहे आरे कालोनी में पेड़ों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सर्वोच्च अदालत ने महाराष्ट्र सरकार को पेड़ काटने पर रोक लगाने को कहा है, अदालत ने कहा कि अभी जितने पेड़ कट गए तो ठीक लेकिन आगे पेड़ नहीं कटेंगे. पिछले एक हफ्ते से इस मामले पर मुंबई की सड़कों पर प्रदर्शन हो रहा है, कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
As protests continue in Mumbai over felling of over 2,500 trees in Aarey Colony for the proposed car shed for Mumbai Metro 3, a special bench of the Supreme Court heard the case on Monday. The SC has asked the Maharashtra government to halt the felling of trees. Watch the video to know what else the Supreme Court said.