आईएसआईएस का मुखिया अबु बकर अल-बगदादी की पूर्व पत्नी साजा अल दुलैमी ने उसके कई राज खोले हैं. एक इंटरव्यू में साजा ने बताया कि जब उसकी शादी हुई, तब बगदादी कोई आतंकी नहीं बल्कि आम आदमी था. उसने अपने कारनामों की जानकारी नहीं दी थी.