एसीबी चीफ मुकेश मीणा ने कहा है कि टैंकर घोटाले में कपिल मिश्रा का बयान दर्ज होगा. मीणा ने साफ किया है कि केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ मिलने के आरोप से जुड़ी शिकायत उन्हें नहीं मिली है. एसीबी चीफ ने दोहराया कि कपिल मिश्रा की शिकायत पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि टैंकर घोटाले में ज्यादातर बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं और दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इससे पहले कपिल मिश्रा की शिकायत पर मुकेश मीणी ने उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी.