पलवल नेशनल हाईवे नंबर दो पर आल्हापुर के निकट धुंध से दो दर्जन वाहन व एक स्कूल बस भी आपस में भिड़ गए. जिसमें कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस भिडंत में एक दर्जन लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यातायात पुलिस की साहयता से करीब एक घंटे में यातायात को सुचारू किया जा सका.गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे पर आल्हापुर के निकट धुंध के चलते वाहन आपस में भिड़ गए, जिसके कारण एक के बाद एक वाहन भिड़ते चले गए. इसमें हरियाणा रोडवेज की बस, स्कूल बस व छोटी गाड़ियां शामिल थीं.