दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में बिल्डिंग से कूदकर एसीपी ने की खुदकुशी, दफ्तर के अहाते में लाश मिलने से सनसनी. पुलिस अधिकारी का नाम प्रेम बल्लभ है. पुलिस मुख्यालय से छलांग लगाकर इस पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. उनका शव मुख्यालय के मेन गेट के सामने पड़ा मिला. अधिकारी की उम्र 53 साल थी. खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अधिकारी डिप्रेशन में थे और कुछ समय से इनका जीटीबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. अधिकारी के तीन बेटे हैं और दो भाई हैं.
A 53 year old assistant commissioner of police, Prem Ballabh, has allegedly committed suicide by jumping off the 10th floor of the Delhi Police headquarters at ITO, New Delhi. The body of ACP was found on the porch of the headquarters, near its entrance.He was rushed to a nearby hospital, where he was declared dead on arrival.The police believe that Ballabh committed suicide but have launched an investigation to probe if it could have been an accident.