एक्टर इरफान खान की तबीयत अचानक बिगड़ जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. बॉलीवुड एक्टर इरफान मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. हाल ही में इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया था. उस वक्त ये खबरें आई थीं कि लॉकडाउन में घर से दूर होने के कारण एक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए थे. देखिए ये रिपोर्ट.
Actor Irrfan Khan admitted in Kokila Ben hospital on Tuesday after his health deteriorated in Mumbai. Reportedly, he is admitted in the ICU ward of the hospital. This comes days after his mother Saeeda Begum passed away. He was not able to attend her funeral due to lockdown and witnessed the last rites via video conferencing. Watch this video for more details.