बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. मंगलवार को उनकी हालत नाजुक होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान खान के जाने की खबर से पूरा बॉलीवुड जगत और फैन्स सदमे में हैं. इरफान के निधन पर प्रसून जोशी ने कहा कि यह बहुत दुखद समाचार है. वो कितने बड़े कलाकार थे इस बारे में मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं. वो बहुत ही अच्छे इंसान थे और मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी. इरफान ने कभी अपने दर्द का महिमामंडन नहीं किया. देखें वीडियो.
Irrfan breathed his last on Wednesday at Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital. On his demise, lyricist Prasoon joshi said that Irrfan was a fighter. He never gave up. He used to go through a lot of painful treatments due to his disease but his voice and words were always filled with positivity. Watch video.