बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान देश की सीमा पर डटे रहते हैं, ठंडी हो या गर्मी हर मौसम में मुस्तैद रहते हैं. बीएसएफ जवान साफ कहते हैं कि जब तक हम यहां हैं कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. लेकिन, पिछले दिनों बीएसएफ के 29 बटालियन के एक कांस्टेबल तेज बहादुर सिंह ने एक वीडियो रिलीज किया.
जवान ने आरोप लगाया था कि उन्हें जो खाने के लिए भेजा जाता है वह स्टोर में रखा रहता है और बाद में बेंच दिया जाता है. तेज बहादुर सिंह के वीडियो वायरल होते ही देश में हंगामा हो गया और गृह मंत्रालय को मामले में दखल देना पड़ा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तत्काल रिपोर्ट मंगाई तो बीएसएफ ने आईजी स्तर की जांच बैठाने की घोषणा की.
शुरुआती रिपोर्ट में बीएसएफ ने तेजबहादुर के खराब रिकॉर्ड का हवाला दिया और उन्हें दूसरी युनिट भेज दिया। इसके साथ ही मेस कमांडर को छुट्टी पर भेज दिया था। लेकिन, सवाल अहम है क्या सेना में सबकुछ ठीक चल रहा है? क्योंकि रक्षा विशेषज्ञ पी. के. सहगल भी यही मानते हैं कि कुछ खामियां हैं, शिकायत में काफी दम है.