पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना से जंग लड रही है. अब तक इस बीमारी से लड़ने कोई कारगर दवा बाजार में नहीं है. लिहाजा सावधानी बतरने में ही सुरक्षा है. इस बीच बढती गर्मी के चलते हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि एयरकंडीशनर के उपयोग से ये बीमारी और बढ सकती है. इस सवाल का जवाब जानने आजतक ने बात की दिल्ली स्थित AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया से. तो जानिए, एयरकंडीशनर से कोरोना का कोई कनेक्शन है या नहीं.