ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बजट की छपाई प्रक्रिया से पहले होने वाले ‘हलवा सेरेमनी’ के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि हलवा तो अरबी शब्द है, लेकिन वित्त मंत्री उसकी पूजा कर रही थीं, क्या ये लोग इसका भी नाम बदल डालेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें हलवा समझने की भूल करती है, लेकिन वे हलवा नहीं लाल मिर्ची हैं. वीडियो देखें.